पीएम नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से किया नामांकन दाखिल
कार्यकर्ताओं में भी भरा जोश
पीएम मोदी के नामांकन भरने पर अमित शाह ने दी बधाई
चंडीगढ़, 14 मई (विश्ववार्ता)उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट पर पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार चुनावी मैदान में उतर गए हैं। पहली बार वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी बतौर गुजरात के मुख्यमंत्री पर्चा दाखिल करने पहुंचे थे। भाजपा को अपार बहुमत मिलने के बाद वे देश के प्रधानमंत्री बने। इसके साथ ही वाराणसी देश का प्रधान चुनने वाली सीट के रूप में जाना जाने लगा। 2019 में भी पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से ही उम्मीदवारी पेश की और जीत दर्ज करने में कामयाब रहे।
सफेद कुर्ता-पायजामा और नीली सदरी पहने पीएम मोदी अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए वाराणसी जिलाधिकारी के कार्यालय (कलेक्ट्रेट) पहुंचे. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. पीएम मोदी ने नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले उनका स्वागत करने के लिए एकत्र भीड़ की ओर हाथ हिला कर उनका अभिवादन किया.
वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन दाखिल करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें शुभकामनाएं दी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा, “भारतीय संस्कृति का केंद्र, बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से लगातार तीसरी बार नामांकन भरने पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक शुभकामनाएं।”
काशी के मेरे परिवारजनों का हृदय से आभार!-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहावाराणसी से लगातार तीसरी बार नामांकन कर बेहद उत्साहित हूं। बीते 10 वर्षों में आप सबसे जो अद्भुत स्नेह और आशीर्वाद मिला है, उसने मुझे निरंतर सेवाभाव और पूरे संकल्प के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया है। आपके भरपूर समर्थन और सहभागिता से… और अधिक दिखाएं
पोलिंग बूथ लोकतंत्र का मंदिर है. मतदान का दिन उत्सव का दिन बनाना है. 10 बजे के पहले दिया जला कर, थाली बजा कर, घंटी बजा कर, भारत माता की जय बोलते हुए लोगों को मतदान केंद्र तक लाएं. कल श्रीनगर का मतदान लोकतंत्र की जीत है. अगर वहां ऐसा है तो देश का मतदान 100 प्रतिशत होना चाहिए. हर बूथ पर पहले से 370 वोट ज्यादा होना हमारा लक्ष्य होना चाहिए. मेरी जीत जरूरी नहीं है पर हर बूथ की जीत ही लोकतंत्र की जीत है.