पाकिस्तान को हराकर भारत बना चैंपियन
रायडू ने जड़ा टूर्नामेंट में अपना पहला अर्धशतक
चंडीगढ़, 14 जुलाई (विश्ववार्ता) विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के फाइनल मुकाबले में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को पांच विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने इस टूर्नामेंट का पहला खिताब अपने नाम कर लिया। ग्रुप स्टेज में भारत को दो मैचों में जीत और तीन में हार मिली थी। हालांकि, बेहतर नेट रनरेट की वजह से युवराज सिंह की टीम ने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर रही। वहीं, पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज पर चार मैचों में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा था।
युवराज सिंह अगुआई वाली इंडिया चैंपियंस टीम ने पाकिस्तान चैंपियस को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स ट्रॉफी जीत ली है. भारत ने पाकिस्तान की ओर से रखे गए 157 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाकर फाइनल अपने नाम कर लिया. इंडिया चैंपियंस की जीत में ओपनर अंबाती रायुडू और हाल में टीएमसी की ओर से सांसद बने यूसुफ पठान ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर अहम भूमिका निभाई. फाइनल बर्मिंघम में खेला गया. इस लीग में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ी खेल रहे थे.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया चैंपियंस टीम को रॉबिन उथप्पा और अंबाती रायुडू ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी की. उथप्पा ने 10 रन बनाए. उथप्पा के आउट होने के बाद भारत ने सुरेश रैना के रूप में अपना दूसरा विकेट जल्द खो दिया. रैना 4 रन बनाकर चलते बने. रैना जब आउट हुए उस समय भारत का स्कोर 38 रन था. इसके बाद रायुडू को गुरकीरत सिंह का मान का साथ मिला. दोनों बल्लेबाजों ने स्कोर को 98 तक ले गए. गुरकीरत 34 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. अंबाती रायुडू ने 30 गेंदों पर 5 चौकों और दो छक्कों की मदद से 50 र बनाए. यूसुफ पठान 16 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हुए वहीं कप्तान युवराज सिंह ने नाबाद 15 रन की पारी खेली. पाकिस्तान की ओर से आमिर यमीन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.