पड़ोसी देश में तख्ता पलट पर PM मोदी ने की आपात कैबिनेट बैठक
बांग्लादेश के हालात पर गहन मंथन
सभी से बातचीत करके देश में अंतरिम सरकार बनवाएंगे- बांग्लादेश देश के सेना प्रमुख
चंडीगढ, 6 अगस्त (विश्ववार्ता) बांग्लादेश में उथल-पुथल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा पर कैबिनेट समिति की बैठक हुई है। धानमंत्रीनरेन्द्र मोदी ने रात सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें सरकार के शीर्ष अधिकारियों ने बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। यह बैठक ऐसे समय में हुई है, जब दिन में बांग्लादेश की नेता शेख हसीना प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर भारत पहुंचीं. उनके लंदन जाने की संभावना है।
मोदी के साथ बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शामिल थे. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शीर्ष अधिकारियों ने उन्हें पड़ोसी देश के हालात के बारे में जानकारी दी।
टिपरा मोथा सुप्रीमो प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि बांग्लादेश से घुसपैठ नहीं होने दी जाएगी। आदिवासी आधारित पार्टी टिपरा मोथा त्रिपुरा में सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन का घटक है। इस मामले में देबबर्मा ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, कि माननीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की, जिन्होंने सभी को भरोसा दिलाया है कि भारत की सीमाएं अच्छी तरह सुरक्षित हैं और किसी भी तरह की अवैध घुसपैठ की अनुमति नहीं दी जाएगी। वह स्थिति पर नजर रख रहे हैं और उन्होंने हमारे बलों को सीमाओं पर सतर्क रहने को कहा है।