पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ मे तेज आंधी, ओलोवृष्टि से बारिश ने किसानों की खडी फसल को पहुंचाया बडा नुकसान
मंडियों मे रखा अनाज भिगा, किसानों की बढी चिंता
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
चंडीगढ़, 20 अप्रैल (विश्ववार्ता) : पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ मे मौसम बदल गया। तेज आंधी के साथ कई जिलों में बरसात शुरू हो गई है। गुरदासपुर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमन शेर सिंह शेरी कलसी के पठानकोट में हुए समारोह के दौरान आंधी तूफान की वजह से पंडाल गिर गया। इससे लोगों में हडक़ंप मच गया। सुनाम के गांव बख्शीवाला में ओलावृष्टि हुई है।
बे-मौसमी बारिश और तेज हवाओं के कारण खेतों में खड़ी गेहूं की पकी हुई फसल और मंडियों में पड़ी किसानों की सोने जैसी फ़सल का नुकसान हुआ। आज कई इलाकों में तेज बारिश पड़ी और कई स्थानों पर तेज हवाएं चली। जिस कारण किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें देखने को मिलीं। कई मंडियों में पानी भर गया और मंडियों में पड़ी गेहूं की फ़सल भीग गई।
नई अनाज मंडी का दौरा करने पर पाया गया कि एक दम तेज़ बारिश के कारण गेहूं की कई ढेरियां गीली हो गई और सड़क पर भी पानी भर गया। हलांकि ज़्यादातर फसल को तिरपालों के साथ ढका हुआ था फिर भी अचानक आई तेज बारिश के कारण तिरपालों पर भी पानी भरा हुआ था।
इस समय हालात यह हैं कि जरा सी बारिश ही काफी ज़्यादा नुकसानदायक है, क्योंकि गेहूं की फ़सल पूरी तरह पकी हुई है। यदि वह खेतों में खड़ी है तो थोड़ी सी तेज़ बारिश के कारण भी नुकसान है और जो काटने के बाद मंडियों में पड़ी है उस का तो नुकसान है ही। उन्होंने कहा कि इस बार गेहूं की फ़सल देरी के साथ पकी परन्तु ऐसे तेज बारिश और हवा के कारण गेहूं की फसल को नुकसान है।
गुरदासपुर में भी आंधी के साथ बरसात शुरू हो गई है। कपूरथला में तेज आंधी के बाद कुछ देर बारिश हुई। अब धूप खिली हुई है। जालंधर में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है। वहीं पटियाला में भी मौसम बदल गया है।
चंडीगढ़ के साथ-साथ ट्राईसिटी में मोहाली-पंचकुला समेत आसपास भी बारिश पड़ी है। बारिश पडऩे से जहां मौसम सुहावना हो गया है तो वहीं लोगों को गर्मी से राहत मिली है। पिछले दो-तीन दिनों से मौसम गर्म हो रखा था। आसमान में बादल छा रहे थे।
मौसम विभाग ने पहले ही अगले दो-तीन दिन तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना जताई थी। इसके अलावा चंडीगढ़ मौसम विभाग ने आज 4 बजकर 32 मिनट पर चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला समेत आसपास के इलाकों में अगले दो-तीन घंटों में तेज हवा, गरज-चमक के साथ बारिश और ओलाव्रष्टि की चेतवानी जारी की थी। वहीं आज सुबह से बादल छाने के साथ धूप-छाँव का खेल चल रहा था।