पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं श्रेणियों की बोर्ड परिक्षाओं की रीचेकिंग का किया नतीजा घोषित
चंडीगढ, 17 जून: (विश्ववार्ता)पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से दसवीं और बारहवीं श्रेणियों की बोर्ड परिक्षाओं की रीचेकिंग का नतीजा घोषित कर दिया गया है। जिन विद्यार्थियों ने रीचेकिंग के लिए अपलाई किया था वह इस https://registration2023.pseb.ac.in/Recheck/RecheckUpdateList पर क्लिक करके अपना नतीजा डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि बोर्ड द्वारा नतीजे घोषित करने के बाद विघार्थी दुबारा चेकिंग के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है। रिचेकिंग फार्म और फीस की रसीद का प्रिंटआउट विद्यार्थी के पास होना जरुरी है। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल साइट https://www.pseb.ac.in/ पर जाकर रिचेकिंग का फोर्म दुबारा भरा जा सकता है।