पंजाब स्कूलों को लेकर शिक्षा विभाग ने जारी किया पत्र
पढिये क्या है पूरी खबर
चंडीगढ 5 जुलाई (विश्ववार्ता) : पंजाब शिक्षा विभाग की तरफ से राज्य के कुछ स्कूलों में साइंस व कामर्स ग्रुप शुरू करने की प्रवानगी दी गई है। पंजाब शिक्षा विभाग की तरफ से जारी एक पत्र में कहा गया है कि
Ministry of Education, Department of School Education and Literacy, दिल्ली की हिदायतों अनुसार 09.02.24 को हुई मीटिंग के सम्मुख नीचे लिखे स्कूलों में 2024-23 दौरान साइंस और कामर्स ग्रुप शुरू करने की प्रवानगी दी जाती है।