पंजाब सीएम मान ने कश्मीर मे हुए आतंकी हमले मे शहीद हुए जवानों के प्रति जताया गहरा दुख
देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों के जज्बे और बहादुरी को सलाम करता हूं- सीएम मान
चंडीगढ 9 जुलाई (विश्ववार्ता) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जम्मू कश्मीर के कठुआ मे आतंकी हमले में शहीद हुए पांच जवानों के परिवारों के प्रति अपनी गहरा दुख व्यक्त किया है। आतंकियों ने सोमवार को सेना के काफिले को निशाना बनाया। उन्होंने काफिले पर ग्रेनेड फेंका और फिर गोलीबारी की। इस हमले में पाकिस्तानी आतंकियों का हाथ है, जिसमें 5 जवानों की जान चली गई।
सीएम मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हिंदी में लिखे पोस्ट में कहा, कि “जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में पांच जवानों के शहीद होने और कुछ के घायल होने की दुखद खबर मिलीज् मैं देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों के जज्बे और बहादुरी को सलाम करता हूं और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूंज् मैं घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूंज्।”
इस बीच, 8 जून को कठुआ जिले में आतंकियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में सेना के पांच जवानों के शहीद होने के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। मंगलवार सुबह की तस्वीरों में दिख रहा है कि इलाके में जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है।
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमले के दौरान 5 जवानों के शहीद होने और कुछ जवानों के घायल होने का दुखद समाचार मिला…देश की रक्षा के लिए शहीद हुए जवानों के जज्बे और वीरता को सलाम और परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं…घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं…
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) July 9, 2024