पंजाब सरकार ने तहसीलदार व नायब तहसीलदारों को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार
चंडीगढ, 18 मई (विश्ववार्ता): पंजाब सरकार ने 1 तहसीलदार व 2 नायब तहसीलदारों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। अत: जिन अधिकारियों के अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है, उनमें तहसीलदार पुनीत बांसल, नायब तहसीलदार निर्मल सिंह, नायब तहसीलदार तरसेम लाल के नाम शामिल हैं।पुनीत बांसल जोकि समाना में तहसीलदार के पद पर तैनात मोरिंडा में तहसीलदार का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे, इसी तरह निर्मल सिंह जोकि तरनतारन में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात हैं, तरनतारन में तहसीलदार का अतिरिक्त कार्यभार संभालागें, जबकि तरसेम लाल जोकि नायब तहसीलदार भोगपुर में तैनात हैं को कपूरथला तहसीलदार का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।