पंजाब सरकार ने किया कल छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे ये संस्थान
पढिये किस लिये लिया यह फैसला
चंडीगढ, 16 अप्रैल (विश्ववार्ता) पंजाब सरकार ने कल यानी 17 अप्रैल 2024 दिन बुधवार को ‘राम नवमी’ पर सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है। इस दिन राज्य भर के सरकारी स्कूल, कॉलेज सहित अन्य सरकारी संस्थान बंद रहेंगे। दरअसल इस दिन राज्य भर में ‘राम नवमी’ का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा।
राम नवमी के मौके रामजन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार आयोजित होने जा रहे भव्य श्रीराम जन्मोत्सव की तैयारियां जहां जोरों पर चल रही हैं। रामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में प्रभु रामलला के प्रतीकात्मक जन्म के बाद उनके ललाट पर सूर्य की किरणों से सूर्याभिषेक किया जाएगा। धर्म शास्त्रों के अनुसार, भगवान राम का जन्म सूर्यवंश में हुआ था और सूर्यदेव उनके कुलदेवता भी हैं। आज भी पृथ्वी लोक पर सूर्य एकमात्र ऊर्जा का स्रोत है और वे सभी ग्रहों के राजा भी हैं