पंजाब व हरियाणा मे लगाातर करवट लेेता मौसम बढा रहा है किसानो की चिताएं
आज भी कई इलाको मे मौसम विभाग ने जारी किया तेज आंधी का अलर्ट
चंडीगढ, 24 अप्रैल (विश्ववार्ता): पंजाब व हरियाणा में मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। जिसे देखते हुए किसानों की चिताएं लगातार बढती जा रही है वही आज भी मौसम विभाग ने पंजाब व हरियाणा के अधिकाश इलाको मे 24 घंटे में तीन बार वॉर्निंग जारी कर दी है। शाम को फिर मौसम विभाग की ओर से बल्लभगढ़, चरखी दादरी, भिवानी, मातनहेल, झज्जर, बहादुरगढ़, बेरी खास, सांपला, रोहतक, फरीदाबाद, खरखौदा, सोनीपत, मेहम और गोहना में आंधी का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हवा की स्पीड से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हो सकती है। इसके साथ ही गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा बना हुआ है।
इस मौके पर किसान गुरविंदर सिंह, रछपाल सिंह, सरूप सिंह, गुरमेज सिंह, हरदेव सिंह आदि ने कहा कि गेहूं की फसल अपने चरम पर पहुंच गई है, लेकिन मौसम में आए बदलाव के कारण किसान फिर से संकट में आने को मजबूर हो गए हैं, जिससे कुछ हद तक गेहूं की फसल जमीन पर गिर गई है। जिस कारण धान पर फर्क देखा जा सकता है, लेकिन अब मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश और तेज हवा की चेतावनी दी है।
अगर बारिश अब तेज हुई तो इसका सीधा असर गेहूं की फसल और मवेशियों के भूसे को प्रभावित कर सकता है। उन्होंने कहा कि फसल पैदा करने के लिए किसान को हजारों रुपए खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन मौसम के बदलाव से किसानों को दोहरी मार पड़ जाती है।