पंजाब व उत्तर भारत के मौसम को लेकर विभाग ने जारी की चेतावनी
चंडीगढ मे कल हो सकती है झमाझम बारिश, तापमान मे आएगी गिरावट
चंडीगढ़, 12 अप्रैल (विश्ववार्ता) पंजाब समेत उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी और पहाड़ी इलाकोंं को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। बताया जा रह है कि कल यानि की 13 से 15 अप्रैल के बीच बारिश होने की संभावना है। विभाग के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, यूपी समेत कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 13 से 15 अप्रैल तक बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चल सकती हैं।
चंडीगढ़ में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने के कारण कल से मौसम में बदलाव देखा जाएगा। चंडीगढ़ मौसम विभाग के अनुसार कल गरज और चमक के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इसकी वजह से शनिवार और रविवार को पूरे दिन बादल छाए रहेंगे। बीच-बीच में हल्की-हल्की बारिश भी होगी।
उधर, हिमाचल प्रदेश के सात जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की आशंका है। तीन राष्ट्रीय राजमार्गों समेत 132 सडक़ें यातायात के लिए बंद कर दी गई हैं। लाहौल-स्पीति जिले में 127 सडक़ें बंद हो गई हैं। इस बीच आज हिमाचल में कई जगहों पर हल्की बारिश हुई है।
मौसम विभाग ने एक बयान में कहा कि हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं से फसलों को नुकसान हो सकता है। विभाग ने लोगों और जानवरों को आने वाले दिनों में खुले में न घूमने की सलाह दी है। उन्होंने उत्तर-पश्चिम भारत के किसानों को सलाह दी है कि वे अपनी पकी हुई फसलों को तुरंत काट लें और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ढक कर रख दें।