पंजाब विजिलेंस ब्यूरों की भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बडी कार्रवाई
विजिलेंस ब्यूरो ने धोखाधड़ी के आरोप में सहकारी समिति के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार
चंडीगढ, 6 अगस्त (विश्ववार्ता) पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में चल रहे भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत सोमवार को गांव हमीदी जिला बरनाला के प्राइमरी कृषि परिषद के तीन सदस्यों में से पूर्व सरपंच दर्शन सिंह, केवल सिंह और सुरजीत सिंह को गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि उक्त सोसायटी के सदस्यों को आईपीसी की धारा 409, 420 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज एफआईआर नंबर 16/2021 के तहत पटियाला रेंज में गिरफ्तार किया गया है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने आगे बताया कि इन सभी आरोपियों को उक्त सोसायटी से 35,93,133 रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में इस सहकारी समिति के सचिव जगतार सिंह को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।इस मामले की आगे की जांच जारी है।