पंजाब मे 15 अगस्त को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सुरक्षा के कडे प्रंबध
मात्र 5 साल के बॉबी को 9 महीनों की स्पेशल ट्रेनिंग के बाद सुरक्षा में किया गया तैनात
चंडीगढ, 12 अगस्त (विश्ववार्ता) पंजाब के जालंधर जिले मे 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए पुलिस ने कडे प्रंबध कर लिये है हर जगह सुरक्षा का कडा कवच दिखाई दे रहा है। बता दें कि कार्यक्रम की शुरुआत से पहले ही पुलिस ने कार्यक्रम स्थल के आसपास की सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी है।
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जालंधर महानगर स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित होगा। इस राज्य स्तरीय समारोह की सुरक्षा का जिम्मा पुलिस के डॉग स्क्वायड में तैनात लैब्राडोर नस्ल के 5 साल के बॉबी पर है। बॉबी को 9 महीनों की स्पेशल ट्रेनिंग के बाद सुरक्षा में तैनात किया गया है। वहीं इस मामले में डॉग स्क्वायड विशेषज्ञ एएसआई बलदेव राज ने बताया कि लैब्राडोर नस्ल के इस डॉग को जन्म के कुछ दिनों के बाद ही पुलिस लाइन में लाया गया था। इस डॉग के पालन-पोषण के साथ इसके साथ पारिवारिक रिश्ता भी बनाया। पुलिस लाइन में ही इस कुत्ते का नामकरण हुआ।
लैब्राडोर नस्ल का बॉबी जालंधर पुलिस के डॉग स्क्वाड में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। विशेष आहार और ट्रेनिंग के बाद बॉबी को डॉग स्क्वाड में शामिल किया गया है। नौ महीने की ट्रेनिंग में बॉबी न केवल परिचितों को गंध से पहचानता है, बल्कि दुश्मनों की गंध से भी अलर्ट करता है। बॉबी को स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले स्टेडियम में तैनात किया गया है ताकि पुलिस किसी भी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख सके।