पंजाब मे लगती भारत व पाकिस्तान बॉर्डर पर बीएसएफ ने घुसपैठिए को दबोचा
चंडीगढ, 27 जुलाई (विश्ववार्ता) पंजाब के अमृतसर जिले के भारत व पाकिस्तान बॉर्डर पर एक घुसपैठिए को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पकड़ा है। आधी रात को पाकिस्तान से सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुस आया था। जवानों ने उसे बिना कोई नुकसान पहुंचाए पकडऩे सफलता हासिल की।
सीमा सुरक्षा बल को यह सफलता अमृतसर के रतन खुर्द गांव से सटे इलाके में मिली। जानकारी मुताबिक, घुसपैठिया रात 12 बजे बॉर्डर पार कर कर आया। जब उसे पूछताछ की गई तो उसने खुद को पाकिस्तानी नागरिक बताया।जब घुसपैठिए की तलाशी ली गई तो इस दौरान उसके पास से 1 मोबाइल फोन, 1 पाकिस्तानी पहचान पत्र, 1 पेनड्राइव और 175 रुपए की पाकिस्तानी करेंसी और अन्य सामान बरामद किया गया है।
बीएसफए और सहयोगी एजेंसियों की ओर से पूछताछ के बाद पाक घुसपैठिए को आगे की जांच और आईबी पार करने के उसके इरादे या मकसद के बारे में जानने के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है।
23 जुलाई को भी पकड़ा था घुसपैठिया बता दें कि 23 जुलाई को भी बीएसएफ ने एक घुसपैठिए को पकड़ा था। एक हफ्ते में ये अमृतसर सीमा से घुसपैठ की यह दूसरी कोशिश है। वहीं, पठानकोट में बीते दिन कुछ संदिग्धों को देखा गया था। जिसके चलते क्चस्स्न और अन्य सुरक्षा एजेंसियों अलर्ट पर है।