पंजाब मे फिर विदेश से आई दुखदाई खबर सामने, युवक की मौत से परिवार मे मचा हाहाकार
चंडीगढ, 29 अप्रैल (विश्ववार्ता) विदेशो मे पंजाबियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है हर दिन किसी न किसी देश से दुखदाई खबर से मां का कलेजा बाहर निकल आता है अब खबर आ रही है कि समाना सब डिवीजन के गांव ककराला भाईका से 2 महीने पहले कनाडा गए युवक की अचानक मौत की खबर से गांव में शोक की लहर फैल गई। परिजनों ने बताया कि उनका बेटा दिलप्रीत सिंह (20) अपनी बहन के पास कनाडा गया था और सरी नजदीक अपनी बहन के पास रह रहा था। गत दिवस उसकी बहन ने फोन पर दिलप्रीत सिंह की दिल का दौरा पडऩे से मौत संबंधी बताया जिससे परिवार सदमे में है।
मृतक के पिता पूर्व सैनिक लखविंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे के अच्छे भविष्य के लिए कर्ज लेकर उसे विदेश भेजा था जबकि एक साल पहले उसकी बहन को भी मोटा कर्ज लेकर उन्होंने कनाडा भेजा था। लखविंदर सिंह ने बताया कि उनकी बेटी के अनुसार अभी दिलप्रीत का शव कनाडा के अस्पताल में है और कानूनी प्रक्रिया उपरांत उसका शव पंजाब भेजने के लिए उसे सौंपा जाएगा। मृतक के पिता, परिवार व गांववासियों ने मृतक का शव पंजाब लाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान व केंद्र सरकार तथा लोगों से सहायता की अपील की है।