पंजाब मे पारा बढते ही सूर्य देवता दिखाने लगा तेवर
‘लू’ चलने को लेकर आया ताजा अपडेट सामने
चंडीगढ़, 13 अप्रैल (विश्ववार्ता) अप्रैल को महीना आधा बीत गया है और गर्मी अब अपने पूरे शबाब पर है। । विभाग का कहना है कि महीने के आखिरी दिनों तक तापमान 38 से 40 डिग्री के बीच रिकॉर्ड होने की उम्मीद है।गौरतलब है कि पंजाब में गर्मी उस समय बढ़ती है, जब पश्चिमी राजस्थान से गर्म हवाएं दाखिल होती है पर इस समय पाकिस्तान और पहाड़ी इलाके की दिशाएं और हवाएं पंजाब में दाखिल होने से गर्मी बढ़ रही है।
उत्तर भारत सहित विभिन्न राज्यों में गर्मी का जोर बढ़ने लगा है। पिछले 2-3 दिनों में गर्म हवाओं ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है, जिससे जनजीनव अस्त-व्यस्त होने लगा है।
पंजाब में पारा 40 के पार पहुंच जा चुका है जोकि सामान्य गर्मी की सीमा से ऊपर जाने को तैयार है।आपको बता दें कि प्रदेश में अप्रैल महीने में बठिंडा जिला ही सबसे गर्म रहता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। विशेषज्ञों के मुताबिक इस बार राजस्थान से आने वाली गर्म हवाओं को पहाड़ों से आने वाली हवाएं रोक रही हैं।
इसके चलते अब दिन चिलचिलाती गर्मी से राहत भरा है और रातें भी ठंडी हैं। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाला सप्ताह भी ठंडा रहेगा क्योंकि आने वाले दिनों में बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के मुताबिक गर्मी का दूसरा महीना चल रहा है लेकिन अभी भी ज्यादा गर्मी नहीं पड़ रही है।
पिछले साल भी मौसम ऐसा ही था
अगर 2023 की बात करें तो मौसम में काफी बदलाव देखने को मिला क्योंकि पिछले साल भी पहाड़ों पर बर्फबारी के असर से पंजाब में रातें ठंडी थीं और तापमान 12-13 डिग्री तक था।