पंजाब मे दर्दनाक सडक हादसे मे एन.आर.आई. युवक की मौत से परिवार मे मचा हाहाकार
चंडीगढ, 8 मई (विश्ववार्ता) पंजाब के मोगा जिले के थाना बधनीकलां के अंतर्गत पड़ते गांव बुट्टर बाईपास पर उस समय हडकंप मच गया जब लावारिस पशु को बचाते समय बेकाबू कार के एक दूसरी कार से टकरा जाने के कारण एनआरआई. विशालदीप सिंह (43) निवासी फिरोजपुर की मृत्यु हो जाने से इलाके मे शोक की लहर दौड गई।
थाना बधनीकलां के सहायक थानेदार हरप्रीत शर्मा ने बताया कि विशाल दीप सिंह गत दिवस ही आस्ट्रेलिया से आया था, उसका एक बेटा तथा पत्नी आस्ट्रेलिया में ही है। जब वह अपने घर फिरोजपुर शहर पहुंचा, तो उसको पता चला कि उसकी माता सुनाम गई हुई है, तो वह अपनी कार से उसे लेने के लिए सुनाम वाया मोगा जा रहा था। जब वह बुट्टर बाईपास पर पहुंचा, तो एक लावारिस पशु को बचाते समय कार का संतुलन खो गया और वह डिवाइजर पार कर बरनाला से मोगा की तरफ आ रही एक अन्य कार से टकरा गए। इस हादसे में विशालदीप सिंह की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई।
जबकि दूसरी कार में सवार दोनों युवक अमनदीप सिंह तथा गुरमीत सिंह बुरी तरह से घायल हो गए। दोनों वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। जांच अधिकारी सहायक थानेदार हरप्रीत सिंह ने बताया कि मृतक के पिता महेन्द्र सिंह के बयानों पर अ.ध. 174 की कार्रवाई करने के बाद आज शव को सिविल अस्पताल मोगा से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।