पंजाब मे गत दिनो पत्नी को जिंदा जलाने वाले युवक पर अब पंजाब महिला आयोग का बडा एक्शन
चंडीगढ़, 22 अप्रैल (विश्ववार्ता) पंजाब के जिला गुरूओ की धरती अमृतसर मे ब्यास थाने के अधीन गांव बुल्ले नंगल में एक व्यक्ति द्वारा अपनी गर्भवती पत्नी को आग लगाने के मामले पर अब राष्ट्रीय महिला आयोग का बडा एक्शन सामने आया है। पंजाब पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर तीन दिन के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट सौंपने को कहा है। जिसमें एन.सी.डब्ल्यू. की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने लिखा, “अमृतसर में हुई भयानक घटना से दुखी हूं जहां एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी गर्भवती पत्नी को आग लगा दी। तीन दिन के अंदर कार्रवाई रिपोर्ट पेश करने को कहा है।
आपको बता दें कि पंजाब के अमृतसर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हैवान पति ने अपनी गर्भवती पत्नी को चारपाई से बांधकर आपके हवाले कर दिया. आरोपी पति की पत्नी मात्र 23 साल की थी और वह 6 महीने की गर्भवती भी थी. उसके पेट में जुड़वा बच्चे थे. आरोपी पति अपनी पत्नी को आग के हवाले करके घटना से फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस की तलाशी के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर पहले बहुत बहस हुई. उसके बाद झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया है कि गुस्से में पति सुखदेव ने अपनी पत्नी पिंकी को पहले तो खूब खरी-खोटी सुनाई. उसके बाद उसे चारपाई से बांधकर उसमें आग लगा दी।घटना की जानकारी मिलने के बाद आस-पास में हडक़ंप मच गया. जिंदा महिला को जलाने की खबर सुनकर सबके रोंगटे खड़े हो गए. आखिर एक पति इतना बड़ा जल्लाद कैसे बन गया कि उसने अपनी गर्भवती कोई जबरन चारपाई से बांधकर आग के हवाले कर दिया।