पंजाब मे एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स के हाथ लगी बडी सफलता
लॉरेंस बिश्नोई गैंग और यूएसए बेस्ड गोल्डी बरार गैंग के 3 साथियों को दबोचा
चंडीगढ, 17 जुलाई (विश्ववार्ता): एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स ने राजस्थान पुलिस और बठिंडा पुलिस के साथ मिलकर एक बड़ी सफलता हासिल की है और लॉरेंस बिश्नोई गैंग और यूएसए बेस्ड गोल्डी बरार गैंग के 3 साथियों को गिरफ्तार किया है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने अपने एक्स हैंडल पर शुरुआती जानकारी साझा की है।
संगठित अपराध के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (प्त्रत्रञ्जस्न) पंजाब ने राजस्थान पुलिस और बठिंडा जिला पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में लॉरेंस बिश्नोई और यूएसए बेस्ड गोल्डी बरार गैंग के 3 साथियों को गिरफ्तार किया है।्रत्रञ्जस्न द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों का आपराधिक इतिहास है और उन्हें प्रतिद्वंद्वियों के गिरोह के सदस्यों को निशाना बनाने का काम सौंपा गया था।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से 2 पिस्तौल और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने आम्र्स एक्ट के तहत एफआईआर भी दर्ज की है। उम्मीद है कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, और भी खुलासे होंगे। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने भी पूरे अंतर-राज्यीय अभियान में उत्कृष्ट सहयोग के लिए डीजीपी राजस्थान पुलिस को धन्यवाद दिया
https://x.com/DGPPunjabPolice/status/1813451887045452040https://x.com/DGPPunjabPolice/status/1813451887045452040