पंजाब में भारी बारिश के चलते बड़ा हादसा,बारिश के पानी में बह गई कारþ
हिमाचल से आ रहे थे, एक परिवार के थे
चंडीगढ, 12 अगस्त (विश्ववार्ता) पंजाब के कई जिलों में आज सुबह से ही तेज बरसात हो रही है। बारिश के चलते होशियारपुर में बड़ा हादसा हुआ है। होशियारपुर के ब्लॉक माहिलपुर के कस्बा जेजों के पास पानी के तेज बहाव में एक इनोवा बह गई। इनोवा में 11 लोग थे, जो गाड़ी के साथ पानी में बह गए। सभी लोग हिमाचल प्रदेश के हैं। गाड़ी में सवार 11 लोगों में से 10 लोग पानी में डूब गए, जबकि एक को बचा लिया गया। छह लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। अन्य चार लोग लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
जानकारी मिल रही है कि, सैलाब में बही इनोवा गाड़ी हिमाचल नंबर की थी। वहीं इनोवा में सवार सभी लोग भी हिमाचल से ही किसी पारिवारिक कार्यक्रम को अटेंड करने के लिए पंजाब आ रहे थे। ड्राइवर को छोड़कर सभी लोग एक ही परिवार से थे। इनकी इनोवा गाड़ी जब जेजों इलाके के पास पहुंची तो बताया जाता है कि, रास्ते में सैलाब के ऊपर से ड्राइवर ने गाड़ी क्रॉस करने की जहमत उठाई।
लेकिन इसके बाद गाड़ी सैलाब के तेज बहाव में आगे नहीं बढ़ सकी और बह गई। इस बीच आसपास के लोगों ने जब यह हादसा होते देखा तो फौरन मदद के लिए दौड़े। मौके पर क्रेन को बुलाया गया। वहीं लोगों ने गाड़ी में फंसे एक व्यक्ति को बाहर निकाल लिया जबकि बाकी लोग पानी में बह गए। लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।