पंजाब में आज दर्दनाक सडक़ हादसे मे इतने लोगो की मौत से मचा हाहाकार
चंडीगढ़, 12 अप्रैल (विश्ववार्ता) श्री मुक्तसर साहिब-बठिंडा मार्ग पर आज सुबह एक भयानक सडक़ हादसा हो गया। इस हादसे में कार सवार 2 लोगों की मौत जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा गांव बुटर शहर नजदीक हुआ। जानकारी के मुताबिक ऑल्टो कार बठिंडा से श्री मुक्तसर साहिब की ओर आ रही थी। इसी दौरान गांव बुट्टर शहर नजदीक कार एक पेड़ से टकरा गई। ये टक्कर इतनी भयानक थी कि इसमें 2 कार सवारों की मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं।