पंजाब में आगे बढ़ रहा मानसून माझा और दोआबा के ज्यादातर हिस्सों में सक्रिय
दिल्ली में अगले 2 दिन भारी बारिश की आशंका, इन राज्यों के लिए रेड अलर्ट
चंडीगढ 1 जुलाई (विश्ववार्ता) पंजाब की कई जगहों में आज सुबह से ही बारिश हो रही है। जलालाबाद में झमाझम बरसात हो रही है मौसम विभाग ने 1 और 2 जुलाई को कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। चंडीगढ़ मौसम केंद्र के अनुसार बारिश की ऑब्जरवेशन की जा रही है। सोमवार को समीक्षा के बाद मानसून की पुष्टि की जाएगी।
पठानकोट और हिमाचल की सीमा पर दो दिन से रुके मानसून ने अब रफ्तार पकड़ ली है। आगे बढ़ रहा मानसून माझा और दोआबा के ज्यादातर हिस्सों में सक्रिय हो गया है। वहीं, मौसम विभाग ने 1 और 2 जुलाई को कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक कल ज्यादातर शहरों का तापमान 36 डिग्री के आसपास रहेगा, लेकिन उमस लोगों को परेशान करेगी।
हालांकि बारिश शहर के आधे हिस्सों में ही हुई, आधे हिस्से सूखे रह गए। अब सोमवार को भी बारिश छाने के साथ बारिश का पूर्वानुमान है। इस दौरान अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 28 डिग्री दर्ज किया जा सकता है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा मंगलवार तक ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी करने के बाद शहर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए दिल्ली में सिविक एजेंसियां तैयारी कर रही हैं। इससे पहले रविवार को, राष्ट्रीय राजधानी में शाम 5.30 बजे 9 मिमी बारिश दर्ज की गई और आर्द्रता 60 प्रतिशत रही।