पंजाब मंत्री हरजोत सिंह बैंस के ससुर और IPS ज्योति यादव के पिता राकेश यादव को गुरुद्वारा साहिब में भावभीनी श्रद्धांजलि की अर्पित
चंडीगढ 1 जुलाई (विश्ववार्ता)कैबिनेट मंत्री पंजाब स. हरजोत सिंह बैंस के ससुर और आई.पी.एस. अधिकारी ज्योति यादव के पिता श्री राकेश यादव को आज यहां सैक्टर 11 के गुरुद्वारा साहिब में भावभिन्नी श्रद्धांजलि दी गई।
श्री राकेश यादव का 17 जून 2024 को गुरूग्राम में लंबी बीमारी उपरांत देहांत हो गया था।
अंतिम अरदास मौके आई हुए लोगों का धन्यवाद करते हुए मुख्यमंत्री पंजाब स. भगवंत सिंह मान ने कहा कि श्री राकेश यादव जहां समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते थे, उन्होंने अपने बच्चों को भी मानक शिक्षा देकर देश की सेवा करने के योग्य बनाया।
उन्होंने कहा कि माता -पिता का जि़ंदगी में अहम स्थान और योगदान होता है, हमें सभी को अपने माँ-बाप की सेवा करनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि माता-पिता की कमी जि़ंदगी में कभी भी पूरी नहीं होती, उन्होंने कहा कि हमें परमात्मा का यह ईश्वरीय आदेश मानना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि गुरू ग्रंथ साहिब जी में दर्ज गुरू साहिबानों की पवित्र वाणी हमें किरत करो, नाम जपो, वंड छको का उपदेश देती है। इसके साथ ही दुख के समय पर भी वाहि गुरू का शुक्राना करने और ओट आसरा लेने की बात कही । उन्होंने सिक्ख धर्म में गुरू साहिबान के त्याग की उदाहरण देते हुए कहा कि गुरू गोबिन्द सिंह जी के चार साहिबज़ादों का बलिदान अद्वितीय मिसाल कहीं भी नहीं मिलती परन्तु उन्होंने भी इस पर अकाल पुरुष का ओट आसरा लेते परमात्मा की रजा का शुक्राना किया था। इसलिए हमें भी अपने गुरू साहिबान से शिक्षा लेती इस हुक्म को मान कर उसकी रजा में रहना पड़ेगा।
उन्होंने पार्टी सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल की ओर से भी परिवार के साथ दुख सांझा किया।
इस मौके हजूरी रागी भाई जगतार सिंह के जत्थे द्वारा वैरागमयी कीर्तन पूरी संगत को श्रवण करवाया गया।
आज अंतिम अरदास मौके उपस्थित संगत में स्पीकर पंजाब विधान सभा स. कुलतार सिंह संधवां, डिप्टी स्पीकर जय किशन सिंह रोड़ी, कैबिनेट मंत्री ब्रह्म संकर जिम्पा, कुलदीप सिंह धालीवाल, गुरमीत सिंह मीत हेयर मैंबर पार्लियामेंट, कार्यकारी प्रधान विधायक बुद्ध राम, जगरूप सिंह गिल, कुलवंत सिंह पंडोरी, कुलजीत सिंह रंधावा, दलबीर सिंह ढोंग, जसवीर सिंह राज गिल, अमित रत्न कोटफत्ता, गुरप्रीत गोगी, डाक्टर रवजोत सिंह, बलकार सिंह सिद्धू, डाक्टर नछत्र पाल, अनुराग वर्मा मुख्य सचिव पंजाब सरकार, डायरैक्टर जनरल पंजाब पुलिस गौरव यादव, अतिरिक्त मुख्य सचिव तेजवीर सिंह, जसप्रीत तलवार आई.ए.एस, ए.डी.जी. एस.एस श्रीवास्तव, गुरप्रीत सिंह भुल्लर आई.पी.एस, मलविंदर सिंह जग्गी सचिव सूचना और लोक संपर्क विभाग पंजाब, कुमार राहुल आई.ए.एस., जसपाल सिंह संधू वाइस चांसलर गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी, नरिन्दर सिंह शेरगिल चेयरमैन मिलकफैड, डिप्टी कमिश्नर रूपनगर प्रीति यादव, डिप्टी कमिश्नर साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर श्रीमती आशिका जैन, एस.एस.पी साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर डाक्टर सन्दीप गर्ग, हिमांशु जैन आई.ए.एस., चेयरमैन यूथ डिवैल्पमैंट बोर्ड परमिन्दर गोलडी, डायरैक्टर भाषा विभाग पंजाब जसवंत जफर, अमरजीत सिंह संदोआ पूर्व विधायक, करन गिलहोतरा चेयरमैन पी.एच.बी.एंड कामर्स पंजाब, एडवोकेट अनमोल रत्न सिद्धू सहित बड़ी संख्या में समाज के अलग अलग वर्गों के लोग उपस्थित थे।