पंजाब बोर्ड 10वीं परीक्षा में शामिल छात्रों का इंतजार हुआ खत्म
10वीं का परिणाम कल होगा जारी
चंडीगढ, 17 अप्रैल (विश्ववार्ता) पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड कल यानी 18 अप्रैल को कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा। रिजल्ट कल तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी की जाएगी. साथ ही मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी. वहीं रात को रिजल्ट अपलोड किया जाएगा. रात 12 बजे के बाद यानी शुक्रवार से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. छात्र जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.pseb.ac.inठ्ठ पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
बोर्ड अधिकारियों द्वारा आयोजित पीएसईबी 10वीं का रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किए जाएंगे. इसके साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में टॉपर्स, पास प्रतिशत, लिंग-वार पास प्रतिशत और अन्य विवरण भी शेयर की जाएगी. इस वर्ष कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 13 फरवरी से शुरू हुई थी और 5 मार्च को समाप्त हो गई थी. यह परीक्षा राज्य भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा सभी दिन एक ही पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर 2.15 बजे तक आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में लगभग कुल 3 लाख छात्र शामिल हुए थे।