पंजाब पुलिस ने विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखने के आरोप में SFJ के कार्यकर्ताओं को दबोचा
डीजीपी पंजाब ने दी जानकारी
चंडीगढ, 15 मई (विश्ववार्ता) पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि संयुक्त अभियान काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) बठिंडा और बठिंडा जिला पुलिस ने बठिंडा, पंजाब और दिल्ली सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखने के आरोप में सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। न्यूयॉर्क स्थित एसएफजे – मास्टरमाइंड गुरपतवंत सिंह पन्नून द्वारा समर्थित – को भारत सरकार द्वारा एक गैरकानूनी संघ के रूप में नामित किया गया है।
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि गोगी सिंह, जो एसएफजे का एक प्रमुख संचालक है, गुरपतवंत सिंह पन्नून के सीधे संपर्क में था और पैसे के बदले में उसके निर्देश पर इस कृत्य को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि आरोपी ने दीवारों पर लिखे नारों की तस्वीरें/वीडियो भी भेजे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने उसके कब्जे से तीन मोबाइल फोन, दो डोंगल डिवाइस, एक आधार कार्ड और एक एटीएम कार्ड भी बरामद किया है। उन्होंने कहा कि इस मामले को सुलझाने के लिए काउंटर इंटेलिजेंस बठिंडा और बठिंडा पुलिस ने संयुक्त रूप से पेशेवर और वैज्ञानिक तरीके से जांच की।
हाल ही में, 24 अप्रैल को बठिंडा में जिला प्रशासनिक परिसर और कोर्ट परिसर की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे पाए गए थे। कुछ दिनों बाद, 9 मई को दिल्ली के झंडेवालान मेट्रो स्टेशन और करोल बाग मेट्रो स्टेशन पर भी इसी तरह के नारे लिखे पाए गए थे।
In a major breakthrough, Counter-Intelligence, Bathinda & Bathinda Police have arrested three #SFJ operatives for writing Pro-Khalistan slogans at various public places including Bathinda, #Punjab & #Delhi, backed by #NewYork-based mastermind Gurpatwant Pannu of Sikhs for Justice… pic.twitter.com/sT3yP1gQLW
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) May 14, 2024