पंजाब पुलिस ने ड्रग तस्करी नेटवर्क के खिलाफ हासिल की बड़ी सफलता
2 तस्कर गिरफ्तार, हेरोइन और ड्रग मनी बरामद
पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर साझा की पोस्ट
चंडीगढ, 8 अगस्त (विश्ववार्ता) पंजाब पुलिस ने ड्रग तस्करी नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए भारत-पाक सीमा के पास से 2 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। ड्रग तस्करों के साथ पुलिस ने 6.655 किलोग्राम हेरोइन भी बरामद की है। पुलिस ने 6 लाख रुपये की ड्रग मनी भी बरामद की है। यह बरामदगी भारत-पाक सीमा के पास की गई। जिला फिरोजपुर की सीआईए टीम से तकनीकी जानकारी मिलने के बाद उक्त तलाशी अभियान चलाया गया।
In a major breakthrough against trans-border narcotic smuggling networks, Ferozepur Police arrests 2 drug smugglers and recovers 6.655 Kg of Heroin & ₹6 lakhs in drug money near the Indo-Pak border
After working on technical inputs CIA team of District Ferozepur has… pic.twitter.com/N0knwN0EM1
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) August 8, 2024