पंजाब पुलिस ने की अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह का बडा पर्दाफाश
बरामद की इतने करोड की नगदी, डीजीपी गौरव यादव ने टवीट कर दी जानकारी
चंडीगढ, 28 जुलाई (विश्ववार्ता): पंजाब पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है और दो लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही एक करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि आरोपी विदेश में रह रहे दो मादक पदार्थ तस्करों के लिए काम कर रहे थे।
यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पंजाब पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है और उनके पास से मादक पदार्थ से जुड़ी एक करोड़ रुपये की राशि भी बरामद की है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘विदेश में रह रहे मादक पदार्थ तस्करों-गुरजंट सिंह भोलू और किंदरबीर सिंह उर्फ सनी दयाल के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है।’’
यादव ने बताया कि अमृतसर के राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ ने संगठित अपराध गिरोह चलाने के आरोप में विदेशी आकाओं और उनके दो गुर्गों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा, ‘‘आरोपियों के पास से मादक पदार्थ से संबंधित 1.07 करोड़ रुपये , पैसा गिनने की एक मशीन, एक कार और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।’’
In an intelligence-based operation, @PunjabPoliceInd busts international drug network, seizes over ₹1 crore drug money and apprehends 2 operatives of foreign-based top drug smugglers Gurjant singh Bholu & Kinderbir singh @ Sunny Dyal
The State Special Operation Cell (#SSOC),… pic.twitter.com/Sa8ov2wpMF
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) July 28, 2024