पंजाब पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ एक और बडा प्रहार
इस जिले से करीब इतने क्विंटल पोस्त की भूसी की बरामद, एक गिरफ्तार
डीजीपी ने टवीट कर दी जानकारी
चंडीगढ़, 16 जुलाई (विश्ववार्ता) मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देश पर नशे के खिलाफ जारी जंग के बीच काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) बठिंडा ने एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से मध्य प्रदेश से एक कंटेनर-ट्रक में तस्करी करके लाई जा रही 4100 किलोग्राम (210 बैग) अफीम की भूसी जब्त की है। यह जानकारी सोमवार को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने दी हैं।
गिरफ्तार ड्रग तस्कर की पहचान जालंधर के नकोदर के गांव रायपुर अरियान निवासी संदीप सिंह उर्फ काका (ट्रक ड्राइवर) के रूप में हुई है। पुलिस टीमों ने बड़ी मात्रा में अफीम की भूसी बरामद करने के अलावा एनएल 01एबी 0377 रजिस्ट्रेशन नंबर वाले कंटेनर-ट्रक को भी जब्त कर लिया है।डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि बड़ी मात्रा में अफीम की भूसी की तस्करी की गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए काउंटर इंटेलिजेंस बठिंडा की पुलिस टीमों ने जिला पुलिस बठिंडा के साथ मिलकर एक संयुक्त नाका लगाया और एक संदिग्ध कंटेनर ट्रक को जांच के लिए रोका। उन्होंने बताया कि वाहन की जांच के दौरान पुलिस टीमों ने 41 क्विंटल अफीम की भूसी से भरे 210 बैग बरामद किए हैं।
डीजीपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला है कि यह खेप जालंधर, मोगा और फिरोजपुर जिलों के क्षेत्र में पहुंचाई जानी थी। उन्होंने बताया कि हमारी टीमें आगे और पीछे के लिंकेज का पता लगाकर पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए अथक प्रयास कर रही हैं। एआईजी सीआई बठिंडा अवनीत कौर सिद्धू ने अधिक जानकारी साझा करते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए ड्रग तस्कर ने पहले भी एमपी के प्रतापगढ़ से पंजाब में अफीम की भूसी की इतनी बड़ी खेप पहुंचाने की बात कबूल की है। उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है। पुलिस स्टेशन कैनाल कॉलोनी बठिंडा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 15सी के तहत एफआईआर नंबर 118 दिनांक 15-07-2024 दर्ज किया गया है।
Big win in the war on drugs!
Counter Intelligence, Bathinda has arrested a drug smuggler and seized a massive 4100 Kg (210 bags) of poppy husk, smuggled from Madhya Pradesh.
Our team is working tirelessly to uncover the entire network, following both forward and backward… pic.twitter.com/R0uO4CVMLq
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) July 15, 2024