पंजाब पुलिस की बडी कार्रवाई, लक्की पटियाला गैंग के दो शूटर काबू
पंजाब सीएम. भगवंत मान ने ट्वीट कर कही यह बात
चंडीगढ़, 10 मई (विश्ववार्ता) पंजाब पुलिस ने आज यहाँ न्यू चंडीगढ़ क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के उपरांत लक्की पटियाल गैंग के दो शूटरों को गिरफ़्तार करके बाऊंसर हत्या कांड की गुत्थी 48 घंटों के अंदर सुलझा दी है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को मोटरसाईकल सवार दो अनजान व्यक्तियों ने गोलियाँ मारकर पीडि़त मुनीश राणा उर्फ बाऊंसर की हत्या कर दी थी।
डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने गिरफ़्तार किये गए शूटरों की पहचान विक्रम राणा उर्फ हैप्पी (23) निवासी गाँव तिऊड़ और किरन सिंह (23) निवासी गुरू रामदास एन्क्लेव खरड़ के रूप में की है।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने इनके कब्ज़े से .32 बोर के पिस्तौल समेत छह जिंदा कारतूस और गोलियों के चार खाली खोल बरामद करने के साथ-साथ वारदात में इस्तेमाल किया गया हौंडा शाईन मोटरसाईकल भी ज़ब्त किया है।
मोहाली में स्पेशल सैल की टीम और गैंगस्टरों में आज मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गैंगस्टरों की टांग में गोली लगी जिन्हें मौके पर काबू कर लिया। इस मामले को लेकर पंजाब के सी.एम. भगवंत मान का ट्वीट सामने आया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ”पंजाब पुलिस ने 2 गैंगस्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है… पंजाब में गैंगस्टरवाद के लिए कोई जगह नहीं है, जो भी कानून अपने हाथ में लेता है उसे याद रखना चाहिए कि अब पंजाब में उन्हें ‘सरपरस्ती’ नहीं है, सिधी कार्रवाई की जाती है।
सीनीयर सुपरीटेंडैंट ऑफ पुलिस एस.ए.एस. नगर डॉ. सन्दीप गर्ग ने बताया कि थाना सदर खरड़ में कत्ल केस दर्ज होने के तुरंत बाद विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया। उन्होंने कहा कि न्यू चंडीगढ़ क्षेत्र में मेडीसिटी के नज़दीक शूटरों की मौजूदगी संबंधी भरोसेमन्द सूत्रों के हवाले से मिली सूचना पर कार्यवाही करते हुए डीएसपी गुरशेर सिंह संधू के नेतृत्व में स्पैशल सैल मोहाली की पुलिस टीमों ने शूटरों का पीछा किया और उनका पता लगाने में सफल रहे।
उन्होंने बताया कि पुलिस पार्टी द्वारा पीछा करने पर मुलजिमों ने पुलिस पार्टी पर गोलियाँ चलानी शुरू कर दीं, जबकि पुलिस टीमों ने भी अपने बचाव में जवाबी गोलीबारी की, जिस दौरान दोनों मुलजिमों को गोलियाँ लगीं। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस सम्बन्धी एफआईआर नं. 120 तारीख़ 7/5/2024 को थाना सदर खरड़ में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और 34 एवं हथियार एक्ट की धारा 25 के अंतर्गत पहले ही मामला दर्ज किया जा चुका है।
आपको बता दें कि दो गैंगस्टरों ने कुछ दिन पहले बाउंसर की गोली मारकर हत्या की थी। इसे लेकर पुलिस को सूचना मिली कि उक्त आरोपी न्यू मुल्लांपुर के पास बाइक से जा रहे हैं। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की जिस पर गैंगस्टरों ने पुलिस फायरिंग कर दी। इसी दौरान पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिसमें दोनों गैंगस्टरों की टांग में गोली लगी है। दोनों गैंगस्टर मोहाली जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं,और दोनों आरोपी बंबीहा गैंग से जुड़े हुए है। इन्होंने 2 दिन पहले बाउंसर को गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस दौरान पुलिस ने गैंगस्टरों से 2 पिस्टल भी बरामद किए हैं। पुलिस दोनों गैंदस्टरों को काबू कर लिया गया है। इसी तरह बाउंसर की हत्या करने वाले गैंगस्टरों को पुलिस ने 48 घंटों के अंदर काबू कर लिया है।