पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला
जीत के साथ विदा लेना चाहेगी पंजाब
चंडीगढ, 19 मई (विश्ववार्ता)IPL 2024 में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जा रहा है। दिन का पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले 3 ओवर मे बिना किसी नुकसान के 25 रन बना लिये है।
। पंजाब के इंग्लिश प्लेयर्स वापस लौट चुके हैं। ऐसे में जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन नहीं खेल रहे। विदेशी खिलाड़ियों में सिर्फ राइली रूसो खेल रहे हैं। वहीं, सनराइजर्स की टीम में एक बदलाव है। आज राहुल त्रिपाठी को मौका दिया गया है।अंतिम चार में जगह बनाने में नाकाम रहने के बाद पंजाब किंग्स के लिए यह मौका खुद को साबित करने का होगा। टीम को इस मैच में कार्यवाहक कप्तान सैम करन के साथ इंग्लैंड के खिलाड़ियों की सेवाएं नहीं मिलेंगी। कुरेन ने राजस्थान रॉयल्स पर पांच विकेट की जीत में निर्णायक भूमिका निभाई थी। कुरेन के स्वदेश लौटने के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा सत्र के अपने अंतिम मैच में पंजाब किंग्स का नेतृत्व करेंगे। जितेश के लिए यह फ्रेंचाइजियों पर प्रभाव छोड़ने का मौका हो सकता है, जो अगले साल के आईपीएल से पहले मेगा नीलामी के लिए तैयार हैं।
टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा शानदार लय में है और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से विरोधी गेंदबाजों में खौफ पैदा करने में सफल रहे हैं। इसमें हेड ज्यादा आक्रामक रहे है। उनके नाम 11 मैचों में 201.89 की शानदार स्ट्राइक रेट से 533 रन हैं। मौजूदा सत्र में वह विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के बाद तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
आईपीएल के पिछले तीन सत्र में अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर रही सनराइजर्स की टीम ने इस साल अति-आक्रामक बल्लेबाजी दृष्टिकोण और बेहतरीन गेंदबाजी के साथ खुद को खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में स्थापित किया है। टीम ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछला मैच बारिश से धुल जाने के बाद अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की। सनराइजर्स अभी 13 मैचों में 15 अंक के साथ तालिका में तीसरे पायदान पर है। पंजाब किंग्स को हराने के बाद टीम 17 अंक तक पहुंच सकती है। सनराइजर्स पिछले छह मैचों में सिर्फ दो में जीत दर्ज करने में सफल रही। उसे तीन में हार का सामना करना पड़ा, जबकि एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। टीम के हौसले हालांकि इस बात से बुलंद होंगे कि गुजरात के खिलाफ बारिश के कारण मैच धुलने से पहले उसने लखनऊ सुपरजाएंट्स को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायदे, राइली रूसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), आशुतोष शर्मा, शिवम सिंह, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, हर्षल पटेल, राहुल चाहर। इम्पैक्ट सब: अर्शदीप सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, विद्वत कवेरप्पा, हरप्रीत सिंह भाटिया।
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, नीतीश रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन। इम्पैक्ट सब: ट्रेविस हेड, उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, वॉशिंगटन सुंदर, जयदेव उनादकट।