पंजाब के स्वर्ण मंदिर से एक बड़ी खबर, अमृतसर के गोल्डन टेंपल में लगे खालिस्तानी नारे
फरीदकोट के नवनिर्वाचित सांसद सरबजीत सिंह खालसा भी श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने पहुंचे। सरबजीत खालसा, सिमरनजीत मान, दल खालसा के समर्थकों ने खालिस्तान के नारे लगाए।
कब चला था ऑपरेशन ब्लू स्टार
उल्लेखनीय है कि सेना ने स्वर्ण मंदिर परिसर से आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए एक ऑपरेशन चलाया था जिसे ऑपरेशन ब्लू स्टार नाम दिया गया था. यह ऑपरेशन साल 1984 में चलाया गया था जिसके चार दशक बीत चुके हैं. 3 से 8 जून 1984 तक स्वर्ण मंदिर में मिलिट्री ऑपरेशन चला था जिसके लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को दोषी माना जाता है।
1983 में भिंडरावाले ने अपने साथियों के साथ स्वर्ण मंदिर में शरण ले ली थी जिसने सरकार की टेंशन बढ़ा दी. स्वर्ण मंदिर से ही भिंडरावाले ने अपनी अलगाववादी गतिविविधियां जारी रखी जिसकी वजह से धीरे-धीरे सरकार और उनके बीच टकराव होने लगा. टकराव इतने चरम पर पहुंच गया कि इंदिरा गांधी ने 3 जून 1984 को ऑपरेशन ब्लू स्टार के आदेश दे दिये।