पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित आज से बॉर्डर एरिया के दौरे पर
तीन बार सीमावर्ती जिलों का दौरा कर चुके राज्यपाल
चंडीगढ, 22 जुलाई (विश्ववार्ता): पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित आज से 25 जुलाई तक सूबे के सीमावर्ती जिलों का दौरा करेंगे। इसका आगाज वह पठानकोट जिले से करेंगे। इस दौरान वह बमियाल में विलेज डिफेंस कमेटियों से मुलाकात करेंगे। साथ ही सीमावर्ती लोगों में आ रही दिक्कतों को सुनेंगे। उनके साथ मुख्य सचिव अनुराग वर्मा और कार्यकारी डीजीपी गौरव यादव सहित जिलों के सीनियर अधिकारी भी इस दौरे पर मौजूद रहेंगे।
राज्यपाल पहले भी तीन बार सीमावर्ती जिलों का दौरा कर चुके हैं और अपने दौरों के दौरान उन्होंने ड्रग्स, अवैध खनन सहित कई तमाम मुद्दों पर राज्य सरकार के प्रति तीखी टिप्पणियां की हैं। जो इस बात की ओर इशारा करती हैं कि राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच सब कुछ अच्छा नहीं है।
राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने पंजाब के सीमावर्ती जिलों में ड्रग्स को लेकर जितने भी दौरे किए हैं उस पर उन्होंने अधिकारियों और जिला प्रशासन के प्रति नाखुशी व्यक्त की है और यहां तक कहा है कि दुकानों पर नशा ऐसे बिक रहा है जैसे टूथपेस्ट बिकता है। उन्होंने गांव के लोगों से कमेटियां बनाकर नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों पर नकेल कसने को कहा। अब काफी लंबे समय बाद वह एक बार फिर से गुरदासपुर से लेकर फाजिल्का तक के जिलों का दौरा करेंगे।