पंजाब के बाद अब हरियाणा व चंडीगढ़ के स्कूलों में भी छुट्टियों का हुआ ऐलान
पंजाब व हरियाणा के कुल इतने जिलों में हीट वेव का हुआ अलर्ट जारी
चंडीगढ, 21 मई (विश्ववार्ता) उत्तर भारत मे भीषण गर्मी का दौर जारी है और इसी बीच पंजाब मे स्कूलो की छुट्टियों के बाद अब हरियाणा और चंडीगढ़ में भी सभी स्कूलो मे छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। हरियाणा-पंजाब के 14-14 जिलों में हीट वेव का रेड अलर्ट जारी किया गया है। चंडीगढ़ में बढ़ती गर्मी को देख शिक्षा विभाग ने 30 जून तक स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान किया है।
बता दें कि राज्य में हीट वेव का रेड अलर्ट जारी हुआ है। पंजाब में तापमान बढ़ रहा है और लोगों को हीट वेव का सामना करना पड़ रहा है। पंजाब में तापमान 46 डिग्री से पार हो चुका है। इसी के चलते मौसम विभाग ने पंजाब में रेड अलर्ट जारी कर दिया है।
चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक ने बताया कि पंजाब और हरियाणा में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा. उनके अनुसार, अगले 5 से 7 दिनों तक इन राज्यों में बारिश की कोई संभावना नहीं है. उनका कहना है कि अभी तक का पूर्वानुमान कह रहा है कि 1 जून को केरल में मानसून की दस्तक होगी और पंजाब और हरियाणा में मानसून 28 जून के आसपास पहुंचने का अनुमान है. लू चलने से तापमान 45 डिग्री सेल्सियस या उसके भी पार पहुंच गया है। इस दौरान लू चलने से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती है. ऐसे में राज्य सरकारों ने भी लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. गर्मी से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीना और छाया में रहना ज़रूरी है. बाहर निकलते समय छाता, पानी और हल्के रंगों के कपड़े पहनने के अलावा बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखने की सलाह भी विशेषज्ञ दे रहे हैं।
इस दौरान लू चलने से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती है. ऐसे में राज्य सरकारों ने भी लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. गर्मी से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीना और छाया में रहना ज़रूरी है. बाहर निकलते समय छाता, पानी और हल्के रंगों के कपड़े पहनने के अलावा बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखने की सलाह भी विशेषज्ञ दे रहे हैं।