पंजाब के कोटकपुरा जिले में हुआ बडा धमाका
लोगो मे डर व दहशत का माहौल हुआ पैदा
चंडीगढ, 12 अगस्त (विश्ववार्ता) कोटकपूरा स्थित रोहित पेठा नामक फैक्ट्री की बॉयलर भट्टी में जोरदार धमाका हो गया। यह धमाका इतना जबरदस्त था कि इससे फैक्ट्री का शेड ही उड़ गया और फैक्ट्री में पड़ा सामान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार धमाका इतना जबरदस्त था कि इससे आसपास के घरों के शीशे भी टूट गए।
फायरमैन पवन कुमार ने बताया कि उन्हें फोन पर सूचना मिली थी कि फैक्ट्री में धमाका हुआ है। इसके बाद वह मौके पर पहुंचे और हालात पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि इस हादसे में किसी तरह के जानी नुकसान से बचाव रहा पर फैक्ट्री का काफी नुकसान हुआ है।
दूसरी ओर फैक्ट्री मालिक ओम वीर ने बताया कि बॉयलर की पाइप में धमाका हुआ है जिससे फैक्ट्री का शेड उड़ गया और फैक्टर का अन्य सामान भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया पर जानी नुकसान से बचाव रहा। उन्होंने कहा कि इस धमाके से उन्हें बड़ा नुकसान हुआ है।