पंजाब के इस सीमावर्ती जिले मे करंट लगने से किसान की मौत से परिवार मे मचा हडकंप
चंडीगढ़, 22 अप्रैल (विश्ववार्ता) पंजाब के फिरोजपुर जिले मे ं करंट लगने से एक युवा किसान की मौत का मामला सामने आया हैं। फिरोजपुर के सीमावर्ती गांव कुंडे निवासी नछत्तर सुबह अपने घर से खेतों में पानी लगाने के लिए गया था, जब वह मोटर चलाने लगा तो अचानक उसे करंट का झटका लगा, करंट इतना तेज लगा कि नछत्तर सिंह कई फीट दूर पानी में जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
कई घंटों के बाद जब नछत्तर सिंह घर नहीं लौटा तो परिवार के सदस्य मोटर के पास उसे देखने के लिए आए और उन्होंने नछत्तर सिंह को पानी में गिरा हुआ पाया, जब परिवार वालों ने उसे अस्पताल लेकर गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नछत्तर सिंह के पास करीब तीन एकड़ जमीन थी, जिससे वह अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे और वह घर में अकेले कमाने वाले थे। ग्रामीणों ने सरकार से अपील की है कि उनके परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए ताकि उनका परिवार जीवन यापन कर सके।