पंजाब के इस सीमावर्ती जिले मे बदलते मौसम ने किसानों को डाला परेशानी मे
चंडीगढ, 16 अप्रैल (विश्ववार्ता) पंजाब के सीमावर्ती जिला गुरदासपुर में बदलते मौसम ने फिर से किसानों को परेशानी मे डाला दिया है और किसानों के चेहरे अब मुरझा गये है। जानकारी के अनुसार एक दम से तेज बारिश ने जहां किसानों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है वहीं ही कुछ इलाकों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है।
भारी बारिश के चलते किसानों को भारी परेसानी का सामना करना पड़ सकता है। किसानों ने बताया कि गेहूं की फसल अपने चरम पर पहुंच गई है, लेकिन मौसम में आए बदलाव के कारण फिर से तेज हवा के कारण किसानों को मजबूर होना पड़ रहा है। पिछले दिन में तेज आंधी के कारण पहले ही गेहूं की फसल जमीन पर गिर चुकी है।
आज फिर हुई बारिश और तेज हवा और ओलावृष्टि ने किसानों को परेशान कर दिया है। अगर अब बारिश तेज हुई तो इसका सीधा असर गेहूं की फसल पर पड़ सकता है और पशुओं के भूसे पर भी असर पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि किसानों ने हजारों रुपए की लगात से फसल को चरम पर लाने के लिए बड़ी मेहनत की है। अगर फसल पकने के समय मौसम खराब हो तो किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ती है।