पंजाब के इस जिले मे सीआईए स्टाफ की बडी कार्रवाई
नशा व ड्रग मनी के साथ दो को दबोचा
चंडीगढ, 19 जून (विश्ववार्ता) पंजाब के लुधियाना जिले मे सीआईए स्टाफ ने नशे के खिलाफ बडी कार्रवाई करते हुए हैरोइन की सप्लाई देने जा रहे 2 तस्कर सी.आई.ए. के हत्थे चढ़ गए। पुलिस पार्टी ने तस्करों से 1 किलो 20 ग्राम हैरोइन व 1 लाख 2 हजार की ड्रग मनी बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना साहनेवाल में एन.डी.पी.एस. एक्ट के अधीन केस दर्ज कर लिया गया है।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान जयदेव शर्मा (26) निवासी मेहरबान और परविंदर सिंह (40) निवासी स्वत्रंत नगर, टिब्बा के रूप में हुई है। पुलिस ने उन्हें सूचना के आधार पर गांव कक्का के पास से तब दबोचा, जब वे नशे की सप्लाई करने जा रहे थे। पुलिस के अनुसार आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर गहनता से पूछताछ की जा रही है। आरंभिक जांच में सामने आया है कि बरामद हैरोइन किसी प्रवासी से खरीदकर आगे रिटेल में बेच रहे थे जिसके बारे में भी पता लगाया जा रहा है।