पंजाब के इस जिले मे सफाई व्यवस्था चरमराई, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए कर्मचारी
शहरो के बाजारों मे लगे गंदगी के ढेर
सफाई कर्मियों के समूह में काफी आक्रोश
चंडीगढ, 23 अगस्त (विश्ववार्ता) पंजाब के मोहाली जिले में नगर निगम के सफाई कर्मचारियो ने अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। नगर निगम में लगभग 600 सफाई कर्मचारी हैं। इन सभी कर्मी आज से हड़ताल पर हैं। कर्मचारियों की हड़ताल का असर पहले दिन से दिखना शुरू हो गया है। मोहाली शहर के बाजारों में गंदगी के ढेर लग गए हैं। सडक़ किनारे कूड़ा और गंदगी फैली हुई है।
जहां रोजाना सुबह-सुबह शहर के सभी मार्केट व अन्य सडक़ों की सफाई होती थी, आज सुबह सफाई न होने की वजह से हर जगह गंदगी फैली हुई है। सडक़ से लेकर बाजारों की पार्किंग में कूड़े के ढेर लग हुए हैं। यहां तक कि सफाई कर्मचारी घरों से कूड़ा उठाने भी नहीं पहुंचे हैं, जिस वजह से लोगों को भी परेशानी हो रही है।
बतां दे कि प्रदेश महासचिव ने प्रेस बयान जारी कर बताया था कि नगर निगम प्रशासन, अधिकारी मोहाली के वाल्मिकी समाज सफाई कर्मचारियों के धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं, जो अब बर्दाश्त से बाहर हो गया है। नेताओं ने आरोप लगाया कि अप्रैल 2024 में छह दिवसीय हड़ताल के दौरान हुई बैठक में लिखित निर्णय के अनुसार मांगों को आगामी सदन की बैठक में पारित करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन उस फैसले के मुताबिक सदन में प्रस्ताव नहीं लाए जा रहे हैं। इससे सफाई कर्मियों के समूह में काफी आक्रोश, क्रोध व्याप्त है।
नेताओं ने कहा था कि यह निर्णय लिया गया कि सार्वजनिक शौचालयों पर पहले की तरह 4-4 आदमी रखे जाएंगे, बागवानी विंग को तैनात किया जाएगा, सडक़ों की सफाई के लिए बीट के अनुसार भर्ती की जाएगी, दोनों ड्राइवरों जगजीत सिंह और मुकेश कुमार को बदल दिया जाएगा। शाखा में स्वच्छता का कार्य किया जाएगा और पिछले 5-6 वर्षों से एक ही शीट पर बैठे स्वच्छता एवं अन्य शाखाओं के अधिकारियों और विशेष रूप से सहायक आयुक्त रंजीव कुमार का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण किया जाना चाहिए।