पंजाब के इस जिले मे बीएसफ की बडी कार्रवाई
मादक पदार्थों की एक और खेप को सफलतापूर्वक बरामद
चंडीगढ 5 जुलाई (विश्ववार्ता) बीएसएफ खुफिया विंग ने जिला अमृतसर के सीमावर्ती क्षेत्र में मादक पदार्थों के पैकेट की मौजूदगी के बारे में जानकारी साझा की हैं। तुरंत कार्रवाई करते हुए बीएसएफ के जवानों ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर संदिग्ध क्षेत्र में व्यापक तलाशी अभियान चलाया।
तलाशी अभियान के दौरान लगभग 09:25 बजे सैनिकों ने जिला अमृतसर के रोरनवाला खुर्द गाँव से सटे क्षेत्र से संदिग्ध हेरोइन (कुल वजन- 550 ग्राम) का 01 पैकेट सफलतापूर्वक बरामद किया। मादक पदार्थ पीले रंग के चिपकने वाले टेप में लिपटे हुए थे और पैकेट पर एक धातु की अंगूठी और एक रोशन पट्टी लगी हुई थी।
बीएसएफ खुफिया विंग की विश्वसनीय जानकारी और पंजाब पुलिस के साथ बीएसएफ के जवानों के समन्वित प्रयासों से सीमा पार से भेजे गए मादक पदार्थों की एक और खेप को सफलतापूर्वक बरामद किया गया।