पंजाब के इस जिले मे बीएसएफ व पुलिस के हाथ लगी बडी सफलता
चंडीगढ, 31 जुलाई (विश्ववार्ता) पंजाब के तरनतारन जिले मे बीएसएफ के जवानों और पंजाब पुलिस ने संयुक्त अभियान मे बडी सफलता हाथ लगी है। इस अभियान मे हेरोइन एक खेत से प्लास्टिक के पानी के कंटेनर में बरामद की गई। 30 जुलाई 2024 को, तरनतारन जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में नशीले पदार्थों की मौजूदगी के बारे में विशेष इनपुट के आधार पर, पंजाब पुलिस के सहयोग से बीएसएफ के जवानों ने तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया।
तलाशी अभियान के दौरान, लगभग 10:58 बजे, जवानों ने तरनतारन जिले के गाँव-मस्तगढ़ के पास एक खेत से संदिग्ध हेरोइन से भरा 01 प्लास्टिक पानी का कंटेनर (कुल वजन- 584 ग्राम) सफलतापूर्वक बरामद किया। प्लास्टिक कंटेनर से जुड़ी एक लोहे की अंगूठी और एक रोशनी देने वाला उपकरण भी मिला। विश्वसनीय जानकारी के साथ-साथ बीएसएफ और पंजाब पुलिस के जवानों के अथक प्रयासों ने सीमा पार से पंजाब में नशीले पदार्थों की तस्करी करने के सीमा पार के नार्को-तस्करों के एक और अवैध प्रयास को विफल कर दिया।