पंजाब के इस जिले मे पुलिस ने किया वेश्यावृत्ति के धंधे का बडा पर्दाफाश
कुल इतनी महिलाओं व लोगो को दबोचा
चंडीगढ, 27 जुलाई (विश्ववार्ता) पंजाब के नाभा जिले मे आज पंजाब पुलिस ने वेश्यावृत्ति के धंधे का बडा पर्दाफाश किया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि वेश्यावृत्ति के धंधे में लिप्त 9 महिलाओं और दो पुरुषों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
थाना कोतवाली नाभा की पुलिस ने 9 महिलाओं और 2 पुरुषों को उनके घरों से गिरफ्तार किया है जो किराए पर मकान लेकर यह धंधा चला रहे थे। पुलिस ने यह कार्रवाई गोपनीय सूचना मिलने के बाद की।थाना कोतवाली नाभा की पुलिस ने इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, इलाके के लोगों ने भी राहत की सांस ली है। लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है क्योंकि इससे उनके बच्चों पर गलत असर पड़ रहा था।
इस बारे में थाना कौतवाली नाभा के एसएचओ रोनी सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ठठेरा वाले मोहल्ले में वेश्यावृत्ति का धंधा चल रहा है। उक्त सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस ने छापेमारी की जिसमें मौके पर 9 महिलाएं और 2 पुरुष मिले। इस रैकेट की सरगना मंजू को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ पहले भी इसी तरह का मामला दर्ज किया गया था। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस रैकेट के बारे में और जानकारी जुटाएगी।