पंजाब के इस जिले मे पुलिस ने की बडी कार्रवाई
गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी जाट गैंग के 3 गैंगस्टर को किया गिरफ्तार
डीजीपी गौरव यादव ने टवीट कर दी जानकारी
चंडीगढ, 20 मई (विश्ववार्ता) पंजाब मे 1 जून को लोकसभा चुनाव की वोटिंग होनी है वही पंजाब पुलिस शरारती तत्वो व गैंगस्टरो के प्रति मुस्तैद है और इसी बीच पंजाब के अमृतसर के सीपी गुरप्रीत भुल्लर की टीम को बड़ी सफलता मिली हैं। गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी जाट गैंग के 3 गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया हैं। उनके पास से 3 पिस्तौल, 4 मैगजीन और 35 जिंदा कारतूस बरामद की हैं। यह जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर साझा करते हुए लिखा है कि एक बड़ी सफलता में अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने विदेशी आधारित गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी जट्ट गैंग के 3 सहयोगियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें तीन पिस्तौल, 4 मैगजीन और 35 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।
उनकी गिरफ्तारी से गैंगवार और अन्य जघन्य अपराधों की बड़ी घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी। पंजाब पुलिस राज्य में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।
In a major breakthrough, Amritsar Commissionerate Police arrests 3 associates of foreign-based Gangster Harpreet Singh @ Happy Jatt Gang, who have been nabbed with three pistols, 4 magazines and 35 live cartridges
Their arrest will help avert major incidents of gang war and… pic.twitter.com/MwzG2Lc9fP
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) May 20, 2024