पंजाब के इस जिले मे पुलिस को मिली बड़ी सफलता
चंडीगढ, 1 मई (विश्ववार्ता) पंजाब के फिरोजपुर जिले मे प्रेस को जानकारी देते हुए सरवनजीत सिंह, पीपीएस, उप पुलिस कप्तान सब डिवीजन फिल्लौर ने बताया कि 28.04.2024 को इंस्पेक्टर नीरज कुमार मुख्य अधिकारी पुलिस स्टेशन फिल्लौर और सब इंस्पेक्टर गुरशरण सिंह प्रभारी हाईटेक नाका सतलुज ब्रिज फिल्लौर सीनियर के अनुसार कार्रवाई करते हुए। अधिकारियों के आदेशानुसार विशेष नाकाबंदी/तलाशी अभियान के दौरान हाईटेक नाका सतलुज ब्रिज फिल्लौर से चैकिंग के दौरान एक आल्टो कार ष्ठरु-06-ष्टस्-7655 को बिना किसी संदेह के रोककर चैक किया गया।
जिसमें से वाहन की तलाशी के दौरान 02 व्यक्तियों के कब्जे से 891.75 ग्राम सोने और हीरे के आभूषण बरामद किए गए, हालांकि दोनों व्यक्ति इन आभूषणों के स्वामित्व के संबंध में कोई दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सके, उनके पास से केवल एक ट्रैवल वाउचर मिला। जिस पर इन दोनों व्यक्तियों को उक्त नंबर की कार और 891.75 ग्राम सोने और हीरे के आभूषणों के साथ आगे की कार्रवाई करने के लिए स्टेट इंटेलिजेंस एंड प्रिवेंटिव यूनिट जालंधर के अधिकारियों और मौके पर आए अधिकारी श्री डीएस चीमा से संपर्क किया गया। आगे की कार्रवाई के लिए राज्य इंटेलिजेंस एवं प्रिवेंटिव यूनिट जालंधर को सौंप दिया गया। निर्यात किए गये आभूषणों की अनुमानित कीमत करीब 63 लाख रुपये है।