पंजाब के इस जिले मे पुलिस के हाथ लगी बडी सफलता
ड्रग नेटवर्क का किया बडा पर्दाफाश
चंडीगढ, 29 जुलाई (विश्ववार्ता): पंजाब के जालंधर जिले मे सीपी स्वपन शर्मा की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इसके साथ ही कई स्थानों पर छापेमारी कर 9 लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं, छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नशीली दवाओं बरामद किया है।
हथियारों और गोला-बारूद के साथ 1.11 लाख से अधिक गोलियां, कैप्सूल और अन्य ड्रग्स जब्त किए गए। पुलिस टीम ने एफआईआर दर्ज कर ली है। अवैध हथियारों और ड्रग कार्टेल को निष्क्रिय करने के लिए आगे की जांच की जा रही है।