पंजाब के इस जिले मे पुलिस को मिली बडी कामयाबी
अवैध हथियारो सहित कुल इतने आरोपियों को दबोचा
एसएसपी ने प्रैस कॉफ्रैस मे किये बडे खुलासे
चंडीगढ़, 29 जून (विश्ववार्ता) पंजाब के जालंधर जिले मे पुलिस को बडी कामयाबी मिल है। जालंधर ग्रामीण पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में प्रेस को जानकारी देते हुए जालंधर (ग्रामीण) के वरिष्ठ पुलिस कप्तान डॉ. अंकुर गुप्ता ने बताया कि हाईटेक नाका सतलुज ब्रिज फिल्लौर के दौरान लुधियाना से अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर होशियारपुर जा रहे 5 व्यक्तियों को हाईटेक नाके पर रोककर पुलिस अधिकारियों ने उनकी जांच की और उनके कब्जे से 4 पिस्तौल, 8 जिंदा कारतूस, मैगजीन, 1 पिस्तौल देसी कट्टा 315 बरामद की। प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला है कि इस गिरोह के मुख्य सरगना सोनू खत्री और सौरव गुज्जर हैं, जिनके खिलाफ पंजाब के विभिन्न थानों में संगीन धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं।
सौरव गुज्जर, जो अब अमेरिका में है और गैंगस्टर सोनू खत्री के साथ मिलकर विदेश से इस गिरोह को संचालित कर रहा है।सौरव गुज्जर का भाई बिन्नी गुज्जर जो हत्या व अन्य संगीन अपराधों के मामलों में लुधियाना जेल में बंद है, जो अपने अन्य साथी द्विदा रिहाना रान्ही निवासी गजनी के साथ मिलकर आरोपी चन्द्र शेखर पंडित व उसके मध्य प्रदेश के साथियों को पैसे भेज रहा है।उन्होंने पैसे भेजे थे और उनसे पिस्तौलें खरीदी थीं, ताकि उनके गिरोह के सदस्य अपनी आपराधिक गतिविधियों को जारी रख सकें और उनका गिरोह पंजाब में अपना दबदबा बनाए रखे।