पंजाब के इस जिले मे ट्रिपल मर्डर केस में मुख्य आरोपी को हथियारो सहित दबोचा
चंडीगढ, 18 अगस्त (विश्ववार्ता) पंजाब के बठिंडा जिले मे काऊंटर इंटेलिजेंस बठिंडा ने श्री मुक्तसर साहिब पुलिस के साथ संयुक्त आप्रेशन में फिरोजपुर ट्रिपल मर्डर केस में शामिल एक और अहम आरोपित लवजीत सिंह उर्फ लाभा को मुक्तसर साहिब से गिरफ्तार कर लिया है। यह आप्रेशन एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स द्वारा 31 जुलाई 2024 को फिरोजपुर में हाल ही में तीन हत्याओं को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड सुनील भंडारी उर्फ नाटा सहित पांच लोगों की गिरफ्तारी के बाद किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपित लवजीत सिंह गैंगस्टर सुनील भंडारी उर्फ नाटा का मुख्य साथी है और उसने ही हत्या के बाद उसे और उसके साथियों को पनाह दी थी। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने गिरफ्तार आरोपित लवजीत उर्फ लाभा के कब्जे से दो पिस्तौल- एक .30 बोर पिस्तौल और एक .32 बोर पिस्तौल के साथ चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
एआईजी सीआई बठिंडा अवनीत कौर सिद्धू ने कहा कि पुलिस टीमों को गांव खाने की ढाब और गांव ईना खेड़ा में एक संदिग्ध की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सीआईए ने श्री मुक्तसर साहिब पुलिस के साथ संयुक्त आपरेशन के दौरान बठिंडा पुलिस टीमों ने आरोपित लवजीत सिंह को गांव इनाखेड़ा के सुए पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद थाना सदर मलोट श्री मुक्तसर साहिब में आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।