पंजाब के इस जिले मे गैस लीक से मचा हडकंप
इलाकेे मे डर व दहशत का माहौल
चंडीगढ़, 10 मई (विश्ववार्ता) पंजाब के पटियाला जिले के हलका राजपुरा में लिबर्टी चौक नजदीक उस समय हडकंप व दहशत का माहौल पैदा हो गया जब एक कोल्ड स्टोर में जहरीली गैस लीक का मामला सामने आया है। इस घटना के दौरान कई कर्मचारी बेहोश हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस संबंध में पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह मौके पर पहुंचे, जिन्होंने ने सेहत विभाग की टीम, पटियाला के डिप्टी कमिश्नर और एस.एस.पी. पटियाला को तुरंत सूचना दी।
इसके बाद पूरा प्रशासन मौके पर पहुंच गया। अंदर फंसे मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है। इस पूरी घटना के दौरान फायर ब्रिगेड के 4 कर्मचारी भी बेहोश हो गए, जिन्हें तुरंत राजपुरा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।इसके अलावा आसपास के इलाके को भी खाली करा लिया गया. उनका हाल जानने के लिए पटियाला के डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद पहुंचे। डॉ बलबीर सिंह ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रचार के दौरान हमें जानकारी मिली कि इस स्टोर में गैस लीक हुई है, जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे।
गैस लीक की खबर मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया और प्रशासन की तरफ से स्वास्थ्य विभाग को किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल टीम तैयार रखने को कह दिया गया। इसी के चलते अस्पताल में मेडिकल टीम तैनात कर दी गई। बताया जा रहा है कि अमोनियम गैस की चपेट में करीब 70 से 80 लोग आए हैं जो अस्पताल में न आकर मामूली उपचार करवाने के बाद चले गए