पंजाब के इस जिले मे अपराध के खिलाफ पुलिस की बडी कार्रवाई
फर्जी हथियार लाइसेंस रैकेट का किया भंडाफोड, इतने आरोपियों को दबोचा
पंजाब डीजीपी ने टवीट कर दी जानकारी
चंडीगढ 10 जुलाई (विश्ववार्ता)पंजाब के अमृतसर जिले मे पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने फर्जी हथियार लाइसेंस बनाने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इसमें पुलिस ने रैकेट के आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने टवीट के माध्यम से दी है।
अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए फर्जी हथियार लाइसेंस रैकेट चलाने वाले 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। रैकेट के 8 आरोपियों को पकडऩे के साथ ही पुलिस ने छह फर्जी हथियार लाइसेंस और आधार कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस ने सात पिस्तौल, रिवॉल्वर, डबल बैरल राइफल और जाली दस्तावेजों के विवरण वाला एक लैपटॉप भी बरामद किया है। डीजीपी ने कहा कि पुंजन पुलिस राज्य से संगठित अपराध को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।
In a major breakthrough, Amritsar Commissionerate Police arrests 8 persons running fake arms licence racket.
Recovery: Six fake arm licenses and Aadhar cards, Seven pistols, revolvers, double barreled rifle and a laptop with details of forged documents@PunjabPoliceInd is… pic.twitter.com/0rEZPZnFnR
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) July 10, 2024