पंजाब के इन इलाको ने मौसम ने ली करवट
छमछम बारिश से तापमान मे आई गिरावट , लोगो ने भीषण गर्मी से मिली राहत
चंडीगढ, 29 अप्रैल (विश्ववार्ता) पंजाब में आज सुबह से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। यह बारिश कल तक जारी रहने की संभावना है जिसके बाद 1 मई से मौसम साफ हो जाएगा। पीएयू के मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि आईएमडी की ओर से आज के लिए ऑरेंज अलर्ट और कल यानी 30 अप्रैल के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि बारिश से पारा भी नीचे आया है। किसानों से गेहूं का विशेष ध्यान रखने को भी कहा है। इसके साथ ही कहा कि कल के बाद मौसम साफ हो जायेगा और गर्मी फिर शुरू हो जायेगी।
विभाग का कहना है कि 30 अप्रैल तक मौसम इसी तरह बना रह सकता है। इसके अलावा पंजाब के अलग-अलग इलाकों में तूफान आने की भी संभावना है। सीमावर्ती इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है, जबकि शहरी इलाकों में सामान्य बारिश की उम्मीद है।
मौसम विभाग के अनुसार 28 से 30 अप्रैल तक मौसम खराब रहने का अनुमान है इसलिए अगर आप वहीं घूमने-फिरने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो जरा सोच-समझकर ही बनाएं क्योंकि रास्ते में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही बताया गया है कि बारिश के साथ-साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
इस दौरान दिन का तापमान 42 से 43 डिग्री तक पहुंच सकता है। तीन मई को एक और विक्षोभ आएगा। इस विक्षोभ के कमजोर होने के कारण सिर्फ आंशिक रूप से बादलवाही ही रहेगी। इसका असर चार मई तक रहेगा। इसके बाद दोबारा से तापमान बढऩा शुरू हो जाएगा। वहीं, रविवार को पश्चिमी विक्षोभ के असर से पंचकूला व अंबाला में बूंदाबांदी हुई।
बाकी जिलों में मौसम साफ रहा या हल्के बादल छाए रहे। इस दौरान नूंह में दिन का तापमान 40.3 डिग्री रहा, जो प्रदेश में सर्वाधिक रहा। नूंह को छोडक़र सभी जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे रहा।