लोकसभा चुनाव-2024 बहुजन समाज पार्टी ने इन सीटाो पर उम्मीदवारो की घोषणा की
चंडीगढ, 14 अप्रैल: (विश्ववार्ता) लोकसभा चुनावों को देखते जहां जालंधर सीट को लेकर सभी राजनीतिक दलों में घमासान मचा हुआ है, वहीं बहुजन समाज पार्टी पंजाब द्वारा भी अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी गई है।बहुजन समाज पार्टी (BSPपा) पंजाब ने जगजीत छड़बड़ को पटियाला से उम्मीदवार घोषित किया है। उक्त घोषणा बसपा पंजाब, हरियाणा एवं चंडीगढ़ प्रभारी रणधीर सिंह बेनीवाल ने की है। बैनीवाल ने कहा कि जल्द ही पंजाब की सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी। सभी उम्मीदवारों के पैनल पर अंतिम निर्णय कुमारी मायावती ले रही हैं। बताया जा रहा है कि बहुजन समाज पार्टी की ओर से एडवोकेट बलविंदर कुमार जालंधर सीट से उम्मीदवार होंगे। बलविन्दर मौजूदा बसपा पंजाब के जनरल सचिव हैं और पिछले चार महीनों से लोकसभा इंचार्ज के तौर पर लगातार सरगर्म हैं। इससे पहले वह 2017 और 2022 की विधानसभा चुनाव करतारपुर से लड़ चुके हैं।
केंद्रीय संयोजक बैनीवाल जी ने कहा कि जल्द ही पंजाब की सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी, सभी उम्मीदवारों के पैनल पर अंतिम निर्णय बहन कुमारी मायावती जी ले रही हैं। बसपा प्रदेश अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी ने कहा कि जालंधर लोकसभा उम्मीदवार एडवोकेट बलविंदर कुमार पंजाब के विभिन्न राजनीतिक दलों के नकली और झूठे दलित चेहरों को बेनकाब करने का काम करेंगे।
गढ़ी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा फर्जी और झूठा दलित चेहरा पेश करके देश भर में दलित वर्ग को गुमराह किया है, जिसके खिलाफ पूरे पंजाब में बहुजन समाज पार्टी लड़ाई लड़ रही है। इस तरह से बसपा ने कुल पांच उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिनमें फिरोजपुर से सुरिंदर कंबोज, होशियारपुर से राकेश कुमार सुमन और संगरूर से डा. मक्खन सिंह शामिल हैं।